विनोद मिश्रा
बांदा। जिले में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्यवाई का चाबुक चला है। बबेरू तहसील में दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश एवं पैलानी में आठ शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।

बबेरू के कैलाश पति इंटर कॉलेज बेर्राव के सहायक अध्यापक शैलेंद्र सिंह और जामू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक शुभम वर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में रुचि नहीं दिखाई। सुपरवाइजर के बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने भाग संख्या 156 और 298 की प्रगति आख्या पोर्टल पर शून्य बताई। इस लापरवाही पर एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन को दोनों शिक्षकों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और इसकी सूचना देने के लिए पत्र लिखा है।

वहीं, पैलानी तहसील में एसडीएम अंकित वर्मा और जसपुरा की बीईओ आभा अग्रवाल ने एसआईआर में लगे बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न गांवों के आठ बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित बीएलओ में भाग संख्या सात के सहायक अध्यापक प्रवेंद्र कुमार, भाग संख्या 125 के सहायक अध्यापक नितिन कुमार, भाग संख्या 22 के शिक्षामित्र रामखेलावन, भाग संख्या 103 के शिक्षामित्र राममनोहर, भाग संख्या 145 के शिक्षामित्र धीरज प्रताप सिंह, भाग संख्या 146 के शिक्षामित्र अभिलाषा, भाग संख्या 44 के शिक्षामित्र शिवनरेश और भाग संख्या 51 के अनुदेशक विनय शामिल थे। मोबाइल पर संपर्क करने पर कुछ ने फोन नहीं उठाया, जबकि कुछ ने निजी कार्यों में व्यस्त होने का बहाना बताया। इस पर एसडीएम ने अनुपस्थित पाए गए सभी आठ बीएलओ का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।













