January 27, 2026 9:14 am

बांदा में चरका बालू खदान ठेकेदार जितेंद्र बेखौफ: सीएम योगी को दे रहा चैलेंज?

कुमार गौरव

बाँदा। जिले में बबेरू तहसील की “बालू खदान चरका खंड आठ अवैध खनन के द्वारा मुख्य मंत्री योगी को चैलेंज दे” रही है? जिला “प्रशासन इस खंड के कथित ठेकेदार जितेंद्र सिंह के आगे जी हजूरी” में जुटा है। खनन “माफिया के चांदी के जूते यहां प्रशासन को सुखदाई औऱ सुहाने” लग रहे हैं? सीएम “योगी के अवैध खनन पर अंकुश के खौफ को नजरअंदाज कर प्रशासन यहां ठेकेदार की जी हजूरी” सी कर रहा है?

लालसोने की लूट की लिए”वर्तमान में संचालित यमुना नदी की चरका खंड आठ खदान में अवैध खनन की पिच पर चौके -छक्के जड़ें” जा रहे हैं। “प्रशासन की फील्डिंग खामोशी से अवैध खनन का शतक” बनवा रही है? यहां निर्भीकता से बिना किसी भय के अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस खदान से ही रोजाना सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों के वाहनों परिवहन भी होता है।

यदि यह माना जाये की जिम्मेदार अधिकारियों का खदान संचालन को पूरा संरक्षण प्राप्त है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी? इस खदान का “खनन कारोबारी खनन विभाग की मिसरी की डली” और “जितेंद्र सिंह जीत” का सबब सा बन गया है? उसे भी मुख्य मंत्री योगी का अवैध खनन के प्रति सख्ती का खौफ नहीं है! “एनजीटी के निर्देशों की खुले तौर पर अनदेखी है! अवैध खनन चरमोत्कर्ष” पर है। इतना ही नहीं रोजाना सैकड़ों की संख्या में इस खदान से ओवरलोड ट्रक फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। “डीएम जे रीभा की सख्ती चरका खदान में भी मिस”क्यों है ? चर्चा का विषय है?

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें